कुछ समय पहेले एक नाटक आया करता था फ्लॉप शो,हाँ अगर आप को याद होगा, जसपाल भट्टी जी इस नाटक के जरिये आम लोगो की परेशानी को दिखाया करते थे, नाटक काफी पोपुलर भी रहा और आज भी है,मगर आज का जसपाल भट्टी भी खो गया है क्युकी जो सन्देश वोह अपने नाटको के जरिये लोगो तक,सरकार तक,ले जाना चाहते थे वो आज की रंगीन स्क्रीन मे नहीं दिखाई देता .....
मौजूदा हाल मे कहे तो इस की जगह रिअलिटी शो ने ले ली है,मगर जसपाल भट्टी साहब भी सच दिखा जाते थे अपने हिसाब से ...
मगर आज की मौजूदा हालत तो यही बयां करते है की जनाब लोगो को खुश रखना है तो वही दिखाओ जहाँ हमारा भी फायदा हो और देखेने वाले दर्शको का भी....
अगर एक दो न्यूज़ चानेल को छोड़ दे तो बाकि भी वही दिखाते जो दर्शको को मनोरन्ज लगे ,मगर जब खुद की बात आती है तो तस्वीर बिलकुल उलट जाती है ....
अगर बात किसी की भी करे चाहे वोह क्रिकेट हो या कोई रिअलिटी शो सब पर दर्शको की भरी भीड़ है ,कहीं TRP इतनी जयादा है की एक विज्ञापन को दिखने के लिए कंपनी भरी पोसे लगाने को तैयार है क्युकी सब खेल है TRP का.....
No comments:
Post a Comment