अभी हाल का मुद्दा ले लियिजे बीजेपी के एक नेता जी ने कुछ ऐसे टिपणी की आचानक से देश की राजनीती मे इतनी तेजी आ गयी जैसे किसी नेता ने संसद मे गरीब की आवाज बुलंद कर दी हो,मुझे कुछ समझ मै नहीं आया की आचानक से इतना जोश दिखा पटना की सडको मै जैसे हर कोई आदमी एक ऐसा मुद्दा ढूंड रहा हो जिस से वह दूर तक ले जाये,भला वह अपने मुद्दों के क्यूँ नहीं इतना जोशशोर से दिखा सकते मगर यह लोकतन्त देश है यहाँ ऐसे ही मुद्दो की तलाश रहेती है.
मुझे आज भी याद वोह दिन जब एक कवी ने यह बात भी कही थी.....
बस अब गरीबी जाने वाली ही है देश से ,
यह सुनते सुनते उम्र के ७० बरस गए....
कैफ़ी आज़मी
जी हाँ यह वही कवी है जिन को आप कैफ़ी आज़मी के नाम से जानते है,आज की राजनीति एक ऐसे मोड़ मै आ कर रूक गयी , जहाँ बस एक ही काम रहे जाता है वह है एक दुरसे के उपर आरोप पात्यारोप लगाना,क्यों नहीं अगर कोई नेता किसी पर दो टूक बोलता है थो उस को मीडिया उजागार भी करती है और हमारे नेता जी को कैमरा मै आने का एक बेतरीन मौका मिलता है.....
जिस को बोहोत ही आराम से पा भी लेते है....
क्यूकि यह संसार का सबसे बड़ा लोक्तानिक देश है तो यहाँ के नेता भी काम करते होगे, मगर यहाँ आ कर तस्वीर बिलकुल उलट जाती है,आज भी देश के कही जगह ऐसी है जहाँ हर दिन १०० किस्सान आम्ताम्हात्य कर रहा है,मगर उस की आवाज़ कम ही कोई बुलंद करता हो ऐसा मैंने भी देखा है ,हाँ अगर मसला "IPL " तो बात अलग है,जब तो यह मुद्दा संसद मे बोहोत जोरशोर से सुने मे आ सकता है ,दरअसल मीडिया इस को तवोज नहीं देती,एक और बात है की ऐसे मौका मीडिया को मिलता भी नहीं है क्यूकि कोई नेता ऐसा कुछ हाल के दिनों मै कर भी नहीं पाता है, यह मेरे लिए तो सपन जैसा होगा जब जेपी जैसे नेता दुबारा उभर कर इस मुल्क मै आयेंगे .....
मगर मै अगर कहू की एक इंसान ऐसा भी है जो मीडिया के डंके की चोट मै सच दिखा जाता है सो मेरा यह नाम लेना बिलकुल भी गलत नहीं होगा वह है श्री पुण्य प्रसून बाजपेयी जी .....
श्री पुण्य प्रसून बाजपेयी जी अपने १९ मिनट के बड़ी बात के कार्यकर्म मे यह जनाब हर बात को इतनी आसनी से कह जाते है जैसे यह सब जानते हो की देश मै कहाँ तस्वीर गलत है और कहाँ सही....
3 comments:
very realistic note ..........keep it up ........all the best for ur bright future
good speaker .......keep it up .
very true....gud wrk Mr.DHYANI. kEeP gOiNg !!!!
Post a Comment